कोरना संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा आम नागरिकों को सोशल डिस्टेंसिग और सतर्कता के अनेक उपाय किये जा रहे है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा लॉक डाउन के नियमों का सख्ती से पालन करवाने के लिये जिले की सीमाओँ व शहर के भीतर नाकाबंदी कर सघनता एवं संवेदनशीलता से वाहनों और बिना काम के घूमने वालो की चैकिंग की जा रही हैं। इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा लोगो को घर में रहने की भी समझाइश दी जा रही है की लॉक डाउन के दौरान वे बेवजह घर से नही निकलें। उप पुलिस महानिरीक्षक श्री इरशाद वली द्वारा समस्त थानों को निर्देश दिये हैं कि पुलिस द्वारा हर थाना क्षेत्र में अनाउसमेंट कर सुझाव/हिदायत देकर जागरूक किया जाय कि सभी नागरिक अपने घरों में रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। साफ़ सफाई का विशेष ध्यान रखें। साबुन व हैंडवॉश से नियमित रूप से हाथ-मुंह धोते रहें। परिवार के बच्चें व बुजुर्गों को घर से बिल्कुल भी नही निकलने दें और उनका विशेष ध्यान रखें। |
सोशल डिस्टेंसिंग और सतर्कता ही कोरोना से बचने का महत्वपूर्ण साधन