आयुक्त नगर निगम, भोपाल श्री विजय दत्ता के अनुसार यह बात संज्ञान में आई है कि व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया पर विधानसभावार सब्जी बेचने वालों एक सूची वायरल की जा रही है। इस सूची में वार्ड वार डिस्ट्रीब्यूशन बताया गया है कि सब्जी या अन्य सामान के लिए कौन से वार्ड में, कौन सा वाहन और वाहन चालक का नंबर बेचने के लिए अधिकृत होगा। नगर निगम भोपाल इस सूची का खंडन करता है। यह सूची गलत है इस प्रकार की कोई भी सूची नगर निगम द्वारा जारी नहीं की गई है। यह सूची फेक है। |
नगर निगम, भोपाल द्वारा वायरल मैसेज का खंडन - सब्जी विक्रय हेतु कोई सूची जारी नही की गई है