नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के फैलाव को नियंत्रित करने तथा बचाव के लिए कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय प्रबंधन समूह की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री भार्गव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में कहीं से भी कोविड-19 संदिग्ध व्यक्ति की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही की जाए। उन्होंने जिले में बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री भार्गव ने कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए रिस्क प्रोफाईल के आधार पर सर्विलेन्स योजना के तहत आवश्यक कार्यवाही के लिए सीएमएचओ को निर्देश दिए। उन्होंने माह मार्च 2020 में विदेश यात्रा, अन्य जिलों या प्रदेशों से जिले में आए लोगों की जानकारी एकत्रित करते हुए उनके स्वास्थ्य परीक्षण के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने संक्रमित व्यक्ति के सीधे सम्पर्क में आने वाले उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, कैंसर, 60 साल से अधिक आयु तथा पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों, गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान रखे जाने के संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने सर्वलेन्स किए जाने के लिए जिले में सैम्पलिंग एवं कान्टेन्ट ट्रेसिंग के लिए प्रोटोकाल अनुसार चिन्हांकित संदिग्ध व्यक्ति के सैम्पल कलेक्शन एवं उपचार या आगामी कार्यवाही पर निर्णय लिया जाकर संक्रमित व्यक्ति या संदिग्ध संक्रमित व्यक्ति की सभी जानकारी निर्धारित प्रारूप में जिला कंट्रोल टीम को देने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री भार्गव ने संस्थागत कोरेंटाइन तथा होम कोरेंटाइन में रखे गए व्यक्तियों की नियमित जांच करने तथा दवाएं उपलब्ध कराने के संबंध में निर्देश दिए। कलेक्टर श्री भार्गव ने सीएमओ रायसेन को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए काइपोक्लोराइड स्प्रे कराने के निर्देश दिए। बैठक में एसपी श्रीमती मोनिका शुक्ला ने लॉकडाउन तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में सीएमएचओ डॉ एके शर्मा ने बताया कि चिकित्सा सामग्री पीपीटी किट, हाइड्राक्सोक्लोरोक्वीन गोली पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं तथा चिकित्सकीय स्टॉफ के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें उपलब्ध कराई गई है। इसके साथ ही चिकित्सकीय स्टॉफ को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के संबंध में समझाईश दी गई है। बैठक में जानकारी दी गई कि जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक व्यक्ति कोविड-19 संक्रमित पाए जाने पर उसे एम्स हॉस्पिटल भोपाल रैफर किया गया है। पॉजीटिव मरीज के परिवार के सभी सदस्यों को कोरेंटाइन सेंटर भेजा गया है तथा उनके सेम्पल लिए गए हैं। संक्रमित मरीज के निवास क्षेत्र के आसपास के वार्डो को सील कर सभी को होम कोरेंटाइन किया गया है तथा क्षेत्र को सेनेटाईज किया गया है। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अवि प्रसाद, एसडीएम श्रीमती मिशा सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। |
कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए जिला स्तरीय प्रबंधन समूह की बैठक आयोजित